मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों भजन लिरिक्स - Mohabbat Ho Gayi Tumse Savare Shyam Jane Kyo Bhajan Lyrics
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों भजन लिरिक्स
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
तेरी चर्चा तेरा चिंतन है आठो याम जाने क्यूँ
मिला जिससे मैं खाटू मैं तेरी धुन मैं वो दीवाना
बड़ा खुश हो रहा बनकर तेरी ज्योती का परवाना
तेरे भगतो में अलग मस्ती साँवरे श्याम जाने क्यूँ
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
जय श्याम श्री श्याम, जय श्याम श्री श्याम
धरा पे लाख है गुलशन लदी फूलो से हर डाली
बहुत ढूंढा है गुल तुझसे मगर लौटा हूँ मैं खाली
अलग खुशबू का मालिक तू साँवरे श्याम जाने क्यूँ
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
भरी रहती मेरी झोली ना जाने कब तू दे जाता
अलग अंदाज देने का ललित ये ना समझ पाता
जहाँ मैं हु वहाँ तुम हो साँवरे श्याम जाने क्यूँ
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों
तेरी चर्चा तेरा चिंतन है आठो याम जाने क्यूँ
मोहब्बत हो गयी तुमसे साँवरे श्याम जाने क्यों भजन लिरिक्स
Mohabbat Ho Gayi Tumse Savare Shyam Jane Kyo Bhajan Lyrics Hindi
Watch New Krishna Bhakti Bhajan Video Song with Lyrics
Singer - Bijender Chauhan
Lyrics - Lalit Suri Ji
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें